मानव शरीर के किस हिस्से में पसीना नहीं आता? क्या जानते हैं सही जवाब
सवाल - मानव शरीर के किस हिस्से में पसीना नहीं आता?
जवाब- होंठ इंसान के शरीर का एकलौता ऐसा अंग है जहां कभी पसीना नहीं आता.
सवाल- एक मुजरिम को मौत की सजा सुनाई गई और तीन कमरे दिखाए गए. पहले कमरे में आग थी, दूसरे में हत्यारे थे और तीसरे में तीन शेर थे जो तीन साल से भूखे थे. मुजरिम कौन से कमरे में जाएगा?
जवाब- शेर वाले कमरे में क्योंकि जो शेर तीन साल से भूखे होंगे, वे जीवित नहीं रहेंगे..
सवाल- शरीर की सर्वाधिक प्रबल अस्थि कहां होती है?
जवाब- जबड़े में.
सवाल- दुनिया में सबसे पहले लिपस्टिक का अविष्कार किसने किया?
जवाब- अरब वैज्ञानिक अबुलकोसिस ने सबसे पहले 9वीं ईसवी में ठोस लिपस्टिक का अविष्कार किया था.
सवाल : राष्ट्रपति को शपथ शपथ कौन दिलाता है?
जवाब : सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राष्ट्रपति को शपथ दिलाते हैं।
सवाल : संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
जवाब : राष्ट्रपति