मानव शरीर का कौनसा अंग जन्म से मृत्यु तक नहीं बढ़ता है? जानें सही जवाब
सवाल: मानव शरीर का कौनसा अंग जन्म से मृत्यु तक नहीं बढ़ता है?
जवाब: आँख का कॉर्निया
सवाल- गवर्नर की कार के नीचे बच्चे दबकर मर जाए तो किसके खिलाफ केस होगा?
जवाब- आर्टिकल 361 के तहत राज्य प्रमुख, गवर्नर और राष्ट्रपति को छूट मिली हुई है। इस वजह से पद पर बैठा व्यक्ति जिम्मेदार नहीं होगा. टॉर्ट के तहत उनपर केस हो सकता है, लेकिन वह भी राज्य सरकार पर दर्ज होगा, पदस्थ व्यक्ति पर नहीं।
सवाल- भारत में किस राज्य को चावल का कटोरा कहा जाता है ?
जवाब- आंध्र प्रदेश.
सवाल- पर्वत और पहाड़ के बीच की भूमि को कहते हैं?
जवाब- घाटी.
सवाल- क्या किसी जानवर को भी हार्ट अटैक आ सकता है?
जवाब- जी हां, किसी भी जानवर को हार्ट अटैक आ सकता है. दिल की बीमारी इंसानों और चिम्पांजी में एक समान होती है.
सवाल-जीवन में दो बार फ्री मिलने वाली चीज क्या है, जो तीसरी बार फ्री नहीं मिल पाती?
जवाब- जीवन में दो बाद फ्री मिलने वाली चीज दांत है। तीसरी बार नहीं मिलते।
सवाल : किसे जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
जवाब : एजोला
सवाल : मिर्गी नामक रोग की औषधि किस लाइकेन से प्राप्त की जाती है?
जवाब : परमेलिया