UPSC Interview Questions: शरीर का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा गर्म रहता है? जानें जवाब
सवाल: आपके शरीर में कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा गरम होता है?
जवाब: जिस हिस्से में सबसे ज्यादा खून होता है.
सवाल: सोने की उस वस्तु का नाम बताइए, जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
जवाब: चारपाई, यह सोने के लिए होती है, मगर सुनार की दुकान में नहीं मिलती.
सवालः कौन सा जीव है जो बिल्कुल इंसान की तरह सोचता है?
जवाबः डाल्फिन
सवालः दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है?
जवाबः वैटिकन सिटी
सवाल. कौन सी चीज है जो गर्म करने पर जम जाती है?
जवाब: अंडा
सवाल: मोर एक चिड़िया है जो अंडे नहीं देता, तो मोर के बच्चे कैसे जन्म लेते हैं?
जवाब: मादा मोर अंडे देती है, न कि नर मोर..
सवालः आप उस समय क्या करेंगे जब आपको ये पता चले कि आपके सबसे करीबी दोस्त ने चोरी की है?
जवाबः मैं चोरी की वजह को जानना चाहूंगा उसके बाद ही मैं सही निर्णय ले पाउंगा.
सवालः वो क्या है जिसमें छेद है फिर भी पानी को रोक लेता है?
जवाबः स्पंज