सवाल- शरीर का ऐसा कौन-सा हिस्सा है, जिसमें खून नहीं पाया जाता?
जवाब- कॉर्नियां .
सवाल- वह कौन सा जानवर है जो भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है?
जवाब- चूहा.
सवाल-कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है?
जवाब- इस नदी का नाम है कैनो क्रिस्टल्स, जो कोलंबिया में बहती है. इस नदी की खासियत ऐसी है कि यह हर मौसम के साथ अपना रंग बदलती हैं.
सवाल- भारत का राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् कहां से लिया गया है ?
जवाब- भारत का राष्ट्रीय गीत बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय द्वारा सन् 1882 में रचित आनन्दमठ उपन्यास से लिया गया है।
सवाल- UPSC की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं ?
जवाब- रोज मिलियन बैथ्यू

Related News