कौनसा जीव एक साल में तीन करोड़ से अधिक अंडे देता है?
सवाल : कौनसा जीव एक साल में तीन करोड़ से अधिक अंडे देता है?
जवाब: सन फिश
सवाल : सामान्यत: निषेचन कहां पर होता है?
जवाब: गर्भाशय में
सवाल : हवाई जहाज में भोजन कम स्वादिष्ट क्यों लगता है?
जवाब: ऊंचाई पर सूंघने और टेस्ट करने की क्षमता कम होने के कारण
सवाल: किस चीज में अधिक कैलोरी पाई जाती है?
जवाब: मिल्क शेक में
सवाल: छिपकली का दिल एक मिनट में कितनी बार धडक़ता है?
जवाब: 1000 बार
सवाल : दुनिया का सबसे ऊंचा पठार कौनसा है?
जवाब: पामीर का पठार