इंटरनेट डेस्क. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) प्राइमरी हेड टीचर के रिक्त पदों के लिए फिर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 40506 पदो पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आइए इस लेख के माध्यम से जानते है इस वेकेंसी के बारे में विस्तार से -

* इन पदों पर होनी है भर्ती :

1. प्राइमरी हेड टीचर के - 40506 पद

* आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यता :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी पूर्व में जारी नोटिफिकेश को चेक कर सकते हैं।

* इन तिथियों का रखें खास ध्यान :

1. आवेदन शुरू होने की तिथि : 9 सितंबर 2022

2. आवेदन करने की अंतिम तिथि : 23 सितंबर 2022

* आवेदन में सुधार करने की तिथि :

1. आवेदन में सुधार प्रक्रिया शुरू होने की तिथि : 24 सितंबर 2022

2. आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि : 30 सितंबर 2022

* इस तरह करें आवेदन :

1. इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।

2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए BPSC Head Teacher Recruitment 2022 Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।

3. अब यहां पर मांगी गई सभी जानकारी को भरें।

4. इसके बाद मांगे गए सभी आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेजों को अपलोड करें।

5. आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट करें।

* आवेदको के लिए आवेदन शुल्क :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 750 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी व एससटी वर्ग के आवेदकों के लिए 200 रूपए आवेदन फीस निर्धारित किया गया है।

* इस तरह होगी चयन प्रक्रिया :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा।

Related News