सवाल: भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है?
जवाब: मीठे पानी की डॉलफिन भारत का राष्‍ट्रीय जलीय जीव है।
सवाल:पृथ्वी के केन्द्र में पाया जाने वाला चुम्बकीय पदार्थ कौन-सा है?
जवाब: निकेल.
सवाल: दुनिया का सबसे ज्यादा दूध उत्पादन कहां होता है?
जवाब: भारत दुनिया का सबसे ज्यादा दूध उत्पादन करने वाला देश है।
सवाल : संविधान का रक्षक किसे बनाया गया है
जवाब : उच्चतम न्यायालय को
सवाल: GSM का पूरा नाम क्या है?
जवाब: Global System for Mobile communication
सवाल: ARMY का फुल फॉर्म क्या होता है
जवाब: Army का पूरा नाम Alert Regular Mobility Young है. इसका मतलब होता है कि युवाओं की ऐसी फौज जो हर हरकत पर नजर रखते हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें एक जगह से दूसरी जगह पर भी भेजा जा सकता है.

Related News