शरीर का सबसे गर्म अंग कौनसा है? जानें जवाब
सवाल: आपके शरीर में कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा गरम होता है?
जवाब: जिस हिस्से में सबसे ज्यादा खून होता है.
सवाल: कौन सा जानवर भूखे होने पर कंकड़, पत्थर भी खा सकता है?
जवाब: शुतुररमुर्ग
सवाल: सोने की उस वस्तु का नाम बताइए, जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
जवाब: चारपाई, यह सोने के लिए होती है, मगर सुनार की दुकान में नहीं मिलती.
सवाल: किस जीव का दिल एक मिनट में 500 बार धड़कता है?
जवाब: तितली
सवाल: किस ग्रह पर एक दिन पृथ्वी के एक साल से भी बड़ा होता है?
जवाब: शुक्र ग्रह
सवाल: अमेरिका के राष्ट्रीय ध्वज को किसने डिजाइन किया था?
जवाब: एक स्कूल के बच्चे ने