वह कौन सा फल है जो पेड़ पर कभी भी नहीं पकता है, जानें जवाब
कैरियर डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में अलग-अलग तरह के फल पाए जाते हैं जिनका हम सेवन करते हैं। दोस्तों आमतौर पर दुनिया में लगभग सभी फ़लों को जब तक पेड़ से तोड़ा नहीं जाता है जब तक कि वह अच्छे से पक ना जाए। दोस्तो आपको जानकारी के लिए बता दे कि दुनिया में एक ऐसा फल भी है जो कभी भी पेड़ पर पकता नहीं है। जी हां दोस्तों इस फल को खाने के लिए आपको पेड़ से तोड़ना ही पड़ेगा। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि पूरी दुनिया में एवोकाडो एकमात्र ऐसा फल है जो कभी भी पेड़ पर पकता नहीं है। दोस्तों अमरीका में पाए जाने वाले इस फल को पेड़ से तोड़कर इस फल में इथाईलीन प्रोड्यूस किया जाता है, जिसके बाद यह फल पकता है और खाने लायक होता है।