नमस्कार दोस्तों, प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले ऐसे ही सामान्य ज्ञान के सवालों की जानकारी के लिए हमसे जुड़ने के लिए ऊपर दिया गया पीले रंग का फॉलो बटन दबाएं और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आये तो इसे लाइक और दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

प्रश्न: किस भारतीय क्रिकेटर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता हैं ?

जबाब: सचिन तेंदुलकर।

प्रश्न: भारत की तरफ से सबसे सफल तेज गेंदबाज कौनसा हैं ?

जबाब: जहीर खान।

प्रश्न: भारत की पहली और एकमात्र महिला सूमो पहलवान का नाम हैं ?

जबाब: हेतल दवे।

प्रश्न: पांच बार विश्व चैंपियन बनने वाली भारत की एकमात्र महिला बॉक्सर हैं ?

जबाब: एमसी मेरीकॉम।

प्रश्न: 11 हजार वोल्ट की बिजली सहन कर सकने वाले दीपक जांगड़ा किस राज्य से हैं ?

जबाब: हरयाणा राज्य।

प्रश्न: किस भारतीय क्रिकेटर के चाचा थे भारत के दूसरे राष्ट्रपति ?

जबाब: वीवीएस लक्ष्मण।

स्पोर्ट्स एजुकेशन से जुड इन पांच सवालों में से आपको कुछ सवाल जरूर नए लगे होंगे, अगर हाँ तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर देवें।

Related News