कौनसा जीव हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं बल्कि पैरों से लेता है,जानें
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में अलग-अलग प्रजाति के जीव मौजूद है जो खाने के लिए काफी मशक्कत और मेहनत करते हैं। पूरे दिन की मेहनत के बाद कई जीवो को मुश्किल से भरपेट खाना नसीब होता है। हम आपको बता दें कि दुनिया में लगभग सभी जीव खाने के लिए अपने मुंह का प्रयोग करते हैं और जीभ से स्वाद लेते हैं। दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे अनोखे जीव के बारे में बता जा रहे हैं, जो किसी स्वाद लेने के लिए जीभ का नहीं बल्कि अपने पैरों का उपयोग करता है। जी हां दोस्तों पूरी दुनिया में तितली एकमात्र ऐसा जीव है जो अपने पैरों से स्वाद लेती है। बता दे की तितलियां पैरों से ही पता लगा लेती है कि कौन से पेड़ का पत्ता अंडे देने के लिए उपयुक्त है।