किस जीव का हृदय एक मिनट में केवल 9 बार ही धडक़ता है? नहीं जानते होंगे 90% लोग
सवाल: किस जीव का हृदय एक मिनट में केवल 9 बार ही धडक़ता है?
जवाब: ब्लू व्हेल का
सवाल: किस जीव का दिल उसके सिर में होता है?
जवाब: केकड़े का
सवाल: सिगरेट लाइटर और माचिस में से किसकी खोज पहले हुई?
जवाब: सिगरेट लाइटर की
सवाल: भारत में कागज बनाने का पहला कारखाना कहां पर खोला गया?
जवाब : ट्रंकवार में (1716)
सवाल: रियासतों को भारत में सम्मिलित करने के लिए किसके नेतृत्व में रियासती मंत्रालय बनाया गया?
जवाब : सरदार बल्लभ भाई पटेल
सवाल :लार्ड डलहौजी का वह कौनसा एकमात्र प्रशासकीय कदम था जिसका 1857 के विद्रोह के विस्फोट में सर्वाधिक योगदान रहा ?
जवाब :व्यपगत के सिद्धान्त (Doctrine of Lapse) का अन्धाधुन्ध क्रियान्वयन
सवाल :दिल्ली में सम्राट बहादुरशाह द्वितीय की सेना का सेनानायक कौन था?
जवाब :जनरल बख्त खाँ