किस देश ने दुनिया का सबसे छोटा सिक्का जारी किया है, जानिए
कैरियर डेस्क। दोस्तों साल 2020 में न्यूजीलैंड की ओर से दुनिया का सबसे छोटा सिक्का जारी किया गया था, जो सोने से बना था। जानकारी के लिए हम आपको बता दे की दुनिया के सबसे छोटे इस सिक्के पर वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन की जीभ बाहर निकाले हुए तस्वीर छपी हुई है, जो मात्र 0.12 इंच और 0.063 ग्राम वजनी है। हम आपको बता दें कि इस सिक्के को खरीदने के लिए आपको 199 फ्रैंक खर्च करने पड़ेंगे जो भारतीय रूपयो में करीब 14,624 रुपये है। दोस्तों इस सिक्के को खरीदने पर सिक्के के साथ एक मैग्निफाइंग ग्लास भी ग्राहक को दिया जाएगा, ताकि वो इस पर छपी आइंस्टीन की तस्वीर को आसानी से देख सकें।