सवाल: किस शहर को एक दिन के लिए भारत की राजधानी घोषित किया गया था ?
जवाब: इलाहाबाद (वर्तमान में प्रयागराज) को 1858 में एक दिन के लिए भारत की राजधानी घोषित किया गया था.
सवाल: भारत में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन कब और कहां चली थी ?
जवाब: भारत में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन 3 फरवरी 1925 को बम्बई वी टी और कुर्ला हारवर के बीच चली थी.
सवाल: खाना बनाने मे प्रयोग की जाने वाली गैस
जवाब: मुख्यता मीथेन
सवाल: भारत के अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगे समुद्र तट की लम्बाई कितनी है?
जवाब: 6100 की मी
सवाल: तुलबुल परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
जवाब: झेलम नदी
सवाल: प्रथम भारतीय डाक टिकट कब और कहाँ छापा गया ?
जवाब: जुलाई 1854, कलकत्ता

Related News