एयरलाइन एलाइड सर्विसेज लिमिटेड (एएएसएल) ने केबिन क्रू, बिजनेस एनालिस्ट और अन्य पदों आवेदन जारी किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार पूरी जानकारी हमारी इस खबर के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। कैंडिडेट्स आवेदन करने के लिए 19 अप्रैल 2019 तक ऑफिशियल वेबसाइट सairindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

विभाग का नाम: एयर इंडिया

पदों की संख्या: 109 पद

कॉल सेंटर मॉनिटरिंग यूनिट (असिस्टेंट मैनेजर / ऑफिसर / बीपीओ टीम लीडर):3 पद

ऑफिसर (सिक्योरिटी):1 पद

ऑफिसर (MMD/स्लॉट्स (ऑफिसर)/कस्टमर केयर/पैसेंजर सेल्स): 10 पद

असिस्टेंट ऑफिसर (ऑफिस मैनेजमेंट): 3 पद

केबिन क्रू: 42 पद

सुपरवाइजर(सिक्योरिटी): 27 पद

Dy. चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर: 1 पद

असिस्टेंट जनरल मैनेजर(ऑपरेटिंग ट्रेनिंग): 1 पद

चीफ/AGM of MMD: 1 पद

असिस्टेंट जनरल मैनेजर (रेवेन्यू मैनेजमेंट): 1 पद

सीनियर मैनेजर (संपर्क अधिकारी): 1 पद

सीनियर मैनेजर (पर्सोनल): 1 पद

बिजनेस एनालिस्ट (सीनियर मैनेजर): 1 पद

सीनियर मैनेजर(फाइनेंस): 1 पद

मैनेजर (पर्सोनल): 1 पद

मैनेजर (फाइनेंस): 1 पद

मैनेजर (केटरिंग): 1 पद

मैनेजर रिजर्वेशन प्रोसीजर: 1 पद

स्टेशन मैनेजर: 9 पद (01 जगह के लिए एक पद)

मैनेजर प्राइज एनालिस्ट : 1 पद

मैनेजर सेल्स एंड मार्केटिंग :1 पद

योग्यता

इन 109 पदों के लिए योग्यता भी अलग अलग है। कैंडिडेट्स पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट के नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

उम्र सीमा

कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से 27 तक होनी चाहिए।

पे-स्केल

सुपरवाइजर: इन पदों के लिए कैंडिडेट्स को 21,371 पे-स्केल मिलेगा।

केबिन क्रू: कैंडिडेट्स को 37,800 रुपये तक वेतन प्राप्त होगा।

Dy. चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर: इन पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को 1, 20,000 रुपये सैलरी दी जाएगी.

कैसे करना है अप्लाई

कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट airindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 19 अप्रैल है।

Related News