सवाल: ऐसा कौनसा जानवर है जो कभी नहीं सोता है?
जवाब: चींटियाँ कभी सोती नहीं हैं।
सवाल: दिल एक दिन में कितनी बार धड़कता है?
जवाब: आपका दिल एक दिन में लगभग 100,000 बार धडकता है.
सवाल: कौनसा जानवर किसी चीज का स्वाद अपने पैरों से लेता है?
जवाब: तितलियाँ किसी वस्तु का स्वाद अपने पैरों से चखती है।
सवाल: केंद्रीय बजट के अनुसार अस्थाई श्रमिकों को किस संगठन के तहत कवर किया जायेगा?
जवाब: ESIC
सवाल: दिल्ली की सुल्तान रजिया सुल्तान किसकी पुत्री थी?
जवाब: शम्स-उद-दिनइल्तुतमिश
सवाल: शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जिस में हड्डी नहीं होती ?
जवाब: जीभ में हड्डी नहीं होती।
सवाल: डिमांड ड्राफ्ट को क्रास क्यों किया जाता है ?
जवाब: ताकि भुगतान बैंक के खाते के द्वारा ही किया जा सके ।

Related News