धरती का अंत कहां होता है, 90% लोगों को नहीं है पता
कैरियर डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में धरती के साथ-साथ नदिया, समुंदर और आसमान भी बना हुआ है। दोस्तों कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी यह सवाल पूछा जा चुका है की धरती का अंत कहां होता है, हालांकि अधिकतर लोग इसका सही जवाब नहीं दे पाते हैं। दोस्तों आज हम आपको धरती के अंतिम छोर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां धरती का अंत हो जाता है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दे की इंग्लैंड में Sussex नामक जगह को धरती का अंतिम छोर माना जाता है, जहां धरती का अंत हो जाता है।