कैसा होना चाहिए फ्रेशर्स का रिज्यूमे, जानिए यहाँ
अलग अलग स्टूडेंट्स अलग अलग क्षेत्रों में करियर बनाना चाहते हैं। इसके लिए वे अलग अलग क्षेत्रों में अप्लाई भी करते हैं। कहीं भी जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए रिज्यूमे खास भूमिका निभाता है। आपला रिज्यूमे बेहद खास होना चाहिए और आपको अपने रिज्यूमे के कई तरह की चीजें शामिल भी करनी चाहिए।
आपके रिज्यूम एस्से या स्टोरी टाइप नहीं होना चाहिए। रिज्यूमे से आपके बारे में कुछ खास जानकारी जैसे कि क्वालिटी,मेरिट, डीमेरिट तथा प्रोफेशनल स्किल्स होनी चाहिए।
तो चलिए जानते हैं कि आपको अपने रिज्यूमे में क्या क्या शामिल करना चाहिए।
रिज्यम में क्या नहीं लिखना चाहिए ?
अपने लक्ष्य के बारे में बढ़ा चढ़ा कर लिखना : रिज्यूम बनाते समय रूढ़िवादी वाक्यों और सामान्य कथनों से बचना चाहिए साथ ही आपको अपने लक्ष्य के बारे में भी बढ़ा चढ़ा कर नहीं लिखना चाहिए। इसे सिंपल और शार्ट रखें।
उपसर्ग : श्री, श्रीमती और मिस आदि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
पिता का नाम : अगर आप राशन कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर रहे हैं तो पिता का नाम इसमें लिखने की कोई जरूरत नहीं है। इन्टरव्यूअर आपके बारे में जानना चाहता है आपके परिवार के बारे में नहीं।
धर्म और जाति : अपने रिज्यूम में अपने धर्म तथा जाति का वर्णन नहीं ही करें तो अच्छा है।
युवावस्था की हॉबीज : अगर आपकी युवावस्था के आपके कुछ शौक हैं तो उन्हें भी अपने रिज्यूमे में शामिल ना करें। हालाकिं आप अपने पैशन के बारे में जिक्रसंक्षिप्त में कर सकते हैं ।
आपका रिज्यूम कैसा दिखना चाहिए ?
मुख्य बातों को हाइलाइट करें : अपने क्वालिफिकेशन तथा उपलब्धियों को खाली शार्ट में लिखना चाहिए और उन्हें हाईलाइट कर देना चाहिए।
सही कीवर्ड्स का इस्तेमाल करें : ऑनलाइन रिज्यूमे की बात करें तो इन्हे कीवर्ड्स के आधार पर सर्च किया जाता है इसलिए सही कीवर्ड का चुनाव करें।
स्किल्स और नॉलेज : आपको केवल उन्ही स्किल्स के बारे में अपने रिज्यूमे में लिखना चाहिए, जो आपकी जॉब प्रोफाइल से मैच खाती है।
बुलेट्स का इस्तेमाल : कभी भी अपने रिज्यूम को ऐसे की तरह ना लिखे। बल्कि बुलेट प्वाइंट में लिखने की कोशिश करें।
ऐसी गलतियां ना करें: आपने जो कुछ भी लिखा है उसकी दुबारा जाँच कर लें। ध्यान रखें कि अपने ऐसी गलतियां नहीं की हो जो बहुत छोटी होकर भी बहुत बड़ी हो।
इसे आकर्षक तथा कुछ अलग बनाये : आपको स्मार्ट होना जरूरी है इसलिए अपने रिज्यूमे को थोड़ा आकर्षक रखें लेकिन इसे अधिक फैंसी भी ना बनायें।