ऐसा कौन सा चीज है जिसको गर्म करने से जम जाता है
ऐसा कौन सा चीज है जिसको गर्म करने से जम जाता है
जवाब : अंडा
सवाल :वह वो कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?
जवाब : प्यास पानी पीने के बाद मर जाती हैं।
सवाल : दो बेटे और दो बाप सर्कस देखने गए। उनके पास केवल 3 टिकट थी, फिर भी सबने सर्कस देखी, बताइए कैसे ?
जवाब : क्योंकि वो तीन ही थे - दादा, पिता और पोता।
सवाल : ऐसी कौनसी चीज हैं जो रौशनी से बनती हैं और अँधेरा होने पर खत्म हो जाती हैं?
जवाब : परछाई रौशनी से बनती हैं और अँधेरा होने पर खत्म हो जाती हैं।
सवाल: वह कौन सा जीव है जो नर से मादा बन सकता है ?
जवाब :ऑक्टोपस नाम का जो प्राणी होता है वह नर से मादा बन सकता है।