कैरियर डेस्क। दोस्तों अब धीरे-धीरे जमाना डिजिटल होता जा रहा है। डिजिटल जमाने का ही उदाहरण है कि आज लोग नगद भुगतान की जगह डिजिटल भुगतान का उपयोग करने लगे हैं। दोस्तों जब भी हम डिजिटल भुगतान करते हैं तो सामने वाले का क्यूआर कोड स्कैन करके उसे भुगतान करते हैं। हम आपको बता दें कि क्यूआर कोड एक संक्षिप्त नाम होता है जिसकी एक फुल फॉर्म भी होती है, हालांकि अधिकतर लोगों को QR Code की फुल फॉर्म के बारे में ज्यादा मालूम नहीं होता है।जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि QR Code की फुल फॉर्म Quick Response होती है।

Related News