मच्छर को सबसे ज्यादा कौन सा रंग पसंद होता है? जानें जवाब
सवाल- मच्छर को सबसे ज्यादा कौन सा रंग पसंद होता है?
जवाब- पसीने में लैक्टिक एसिड, यूरिक एसिड तथा अमोनिया जैसे तत्व होते हैं और जो मच्छरों को ज्यादा आकर्षित करते हैं. एक शोध के मुताबिक मच्छरों में देखने और रंगों की पहचान करने की भी क्षमता होती है. ये लाल, नीले, जामुनी तथा काले जैसे रंगों को आसानी से पहचान लेते हैं.
सवाल- राष्ट्रीय वनस्पति उद्यान कहां स्थित है?
जवाब- कोलकाता .
सवाल- भारत के प्रथम राष्ट्रपति का नाम क्या था?
जवाब- डॉ॰ राजेंद्र प्रसाद
सवाल- ‘क्रिकेट का जन्मदाता’ किस देश को कहा जाता है
जवाब- इंग्लैंड को
सवाल- पहले परखनली शिशु का क्या नाम है?
जवाब- लुइस ब्राउन
सवाल- मासिनराम किस कारण से भारत में प्रसिद्ध है?
जवाब- सर्वाधिक बारिश होने के कारण