जैसा कि आपको पता है अभी एग्जाम टाइम चल रहा ही और ऐसे में हर कोई अपने जी जान से एग्जाम की तैयारी में लगा है, लेकिन आप एग्जाम में टॉपर होने की सोच रहे है तो आज हम आपको टिप्स बातएंगे जिसे फॉलो कर आप निश्चित ही पढ़ाई में शीर्ष पर होंगे।

1. जरा सोचे कि आप कुर्सी मेज पर बैठकर गणित के प्रश्नो को हल कर रहे है एक सवाल करने के बाद आप की नज़र दायी तरफ पड़ती और वहां पर आपको फिजिक्स की किताब दिखती है और आपको याद आता है अरे मैंने तो फिजिक्स का असाइनमेंट अभी तक नहीं किया है। इसलिए पढ़ते समय रौशनी उन्ही किताबो पर होनी चाहिए जिसे आप पढ़ना चाहते है।

2. पढ़ाई ऐसे करे जो आपको कुछ समय के लिए याद रहे और आप बाद में भूल जाओ, जी नहीं ऐसा नहीं बल्कि कोई भी टॉपिक को आप लिखकर पढ़े ताकि आपको हमेसा के लिए याद रहे।

3. एक विषय की तब तक पढ़ाई करे जब तक थक ना जाओ इसके बाद दूसरे विषय को पढ़े। आपने कितने घंटे पढ़ा यह महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि कितने विषय पर आपने अच्छी तरह से सीखे है यह ज्यादा महत्वपूर्ण है

Related News