इंटरनेट डेस्क। रोजाना जब ऑफिस जाने के लिए हम तैयार होते हैं तो जो बात हमारे जहन में सब से पहले आती है वो यह कि आज ऑफिस के लिए क्या पहनना है।

लेकिन कई बार जाने अनजाने में हम ऑफिस में कई ऐसे कपड़ों का चुनाव भी कर बैठते हैं जो कि हमारे पूरे लुक को खराब कर सकता है। ऐसी गलतियां अक्सर कई लोग करते हैं। आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि आपको किस तरह के आउटफिट्स ऑफिस में नहीं पहनने चाहिए। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

अगर आपके पास बजट कम है और आप एक ही आइटम पर इन्वेस्ट कर सकते हैं तो आपको शूज पर पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए। शूज आपके पूरे ऑउटफिट को बदल सकते हैं। आप एक स्कर्ट या ब्लैक पैंट के साथ स्टाइलिश शूज पहन सकती हैं ये आपके ऑउटफिट को ट्रेंडी दिखाने में मदद करेंगे।

ड्रेस ऑफिस के हिसाब से परफेक्ट हो तो भी इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि ड्रेस ओवरसाइज्ड या लूज ना हो।

अगर आप ऑफिस में एक स्कर्ट पहन कर जाने वाली है तो यह बात ध्यान रखें कि बैंडऐड स्कर्ट्स ना पहने। ऑफिस में मिनी स्कर्ट ना पहने और ध्यान रखें कि स्कर्ट की लेंथ घुटनों तक ही हो।

ऑफिस में जंक ज्वेलरी पहनने के बारे में कभी ना सोचें। इस से आपका लुक खराब हो सकता है।

Related News