बनना चाहते है वकील, तो जरूरी है ये पढ़ाई
जॉब डेस्क: इस भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में हर किसी को एक ऐसी नौकरी की तलाश है जो उनके लिए बेहतर और उपयोगी हो, अधिकतर लोग स्वोराजगार की और भागते है तो कुछ पेशेवर नौकरियों की तलाश में भी रहते हैं उनमें से है डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, पुलिस और वकील आदि की नौकरी सम्मिलित है जो कई लोग करना चाहते है इसलिए आज हम आपकों कानून से संबंधित वकालत की पढ़ाई के बारे में कुछ खास जानकारी देंंगे
जी हां अगर आपका भी सपना वकील बनने का है तो ये जानकारी आपके बेहद काम आने वाली है अक्सर देखा गया है की कई लोग इस असमंजस में भी रहते है कि आखिर वकील बनने के लिए किन शैक्षणिक योग्यताओं क्या होनी चाहिए ् आइए जानते है इसके बार में.
सबसे पहले हम आपकों बताएंगे वकील बनने या वकालत के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के बारे में.वैसे आज के समय में किसी भी क्षेत्र में अगर नौकरी पाना है तो 12वीं पास होना बेहद जरूरी है, 12वीं पास करने के बाद आपको 5 साल का कोर्स वकालत की पढ़ाई के लिए करना होता हैं
. 12वीं के बाद लॉ की पढ़ाई के लिए 12वीं में कम से कम 50 फ ीसदी अंक लाना जरूरी है, 12वीं के बाद वकालत का कोर्स 5 साल का होता है, वहीं अगर आप 3 साल के लिए वकालत का कोर्स करना चाहते है तो आप इसके लिए पहले ग्रेजुएट अवश्य हो जाए इस बात का ध्यान रखें ग्रेजुएट होने के बाद भी लॉ की पढ़ाई में 50 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होता है