जॉब डेस्क: अगर आप चार्टर्ड एकाउंटेंट की नौकरी के तलाश में है तो आपके लिए सुनेहरा मौका आ गया है जी हां कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय दिल्ली ने अनुबंध के आधार पर चार्टर्ड एकाउंटेंट के 10 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पात्र और योग्य उम्मीदवार से आवेदन मांगे है जिसके लिए 27 मई 2019 तक आवेदन कर सकते है जी हां ये इसकी अंतिम तिथि है जिसके लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें इस नौकरी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी हम आपकों यहां बता रहे है जैसे-
आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी जानकारी आप यहां देखें..


पद का नाम- चार्टर्ड एकाउंटेंट
कुल पद-10
स्थान . दिल्ली
यह होनी चाहिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता-इस पोस्ट के लिए आवेदन करना हो तो अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से CA, CS डिग्री प्राप्त होना ज़रूरी है.


यह होनी चहिए उम्मीदवारों की आयु सीमा-इस पोस्ट के लिए आयु सीमा मापदंडो के अनुसार रखी गई हैं.
इस तरह होगा चयन-लिखित परिक्षा के बाद साक्षात्कार.
इस तरह आप कर सकते है आवेदन-इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी दस्तावेजो के साथ 27 मई 2019 से पहले Secretary, National Financial Reporting Authority, 8th Floor, HT House, 18-20, KG Marg, New Delhi -110001 इस पते पर आवेदन कर सकते है.

Related News