आपको जानकारी के लिए बता दें कि एयरलाइन एलाइड सर्विसेज लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किया है। अगर आप भी एयर इंडिया में केबिन क्रू अथवा बिजनेस एनालिस्ट आदि बनना चाहते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें।
विभाग का नाम- एयर इंडिया, एयरलाइन एलाइड सर्विसेज लिमिटेड
पदों की संख्या- केबिन क्रू अथवा बिजनेस एनालिस्ट सहित विभिन्न पदों पर 109 भर्तियां निकाली हैं।

पदों का विवरण- केबिन क्रू: 42 पद, सुपरवाइजर (सिक्योरिटी): 27 पद, ऑफिसर (एमएमडी/स्लॉट्स (ऑफिसर)/कस्टमर केयर/पैसेंजर सेल्स): 10 पद, असिस्टेंट ऑफिसर (ऑफिस मैनेजमेंट): 3 पद, कॉल सेंटर मॉनिटरिंग यूनिट (असिस्टेंट मैनेजर/ऑफिसर/बीपीओ टीम लीडर): 3 पद, ऑफिसर (सिक्योरिटी) :1 पद
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (रिवेन्यू मैनेजमेंट):1 पद, सीनियर मैनेजर (लाइजन ऑफिसर):1 पद, सीनियर मैनेजर (पर्सनल):1 पद, बिजनेस एनालिस्ट (सीनियर मैनेजर):1 पद, सीनियर मैनेजर (फाइनेंस):1 पद, मैनेजर रिजर्वेशन प्रोसिजर: 1 पद, मैनेजर (कैटरिंग):1 पद, मैनेजर (पर्सनल) :1 पद, मैनेजर प्राइस एनालिस्ट:1 पद, मैनेजर सेल्ट एंड मार्केटिंग :1 पद, मैनेजर (फाइनेंस): 1 पद, स्टेशन मैनेजर : 9 पद।

डिप्टी चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर: 1 पद, चीफ/एजीएम ऑफ एमएमडी: 1 पद और असिस्टेंट जनरल मैनेजर (ऑपरेटिंग ट्रेनिंग):1 पद।
आवेदन की आधिकारिक वेबसाइट: उम्मीदवारों 19 अप्रैल 2019 तक आधिकारिक वेबसाइट airindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
उम्र सीमा- एयर इंडिया में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए।
आवेदन की आखिरी तारीख- 19 अप्रैल, 2019 तक।

क्या है योग्यता?

उपरोक्त सभी पदों की योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। पूरी जानकारी के लिए विभाग की नोटिफिकेशन जरूर देखें।
वेतनमान- डिप्टी चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर: 1,20,000 रुपए महीना, केबिन क्रू: 37,800 रुपए प्रति माह और सैलरी सुपरवाइजर का वेतनमान 21,371 रुपए प्रति माह है।

Related News