10वीं पास के लिए 1072 पदों पर वैकेंसी, सैलरी 81,000 रुपए प्रतिमाह, आवेदन शुरू
यदि आप 10वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं तथा शारीरिक रूप से फिट हैं, तो विदेश मंत्रालय ने हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए यह खबर जरूर पढ़ें।
विभाग का नाम— विदेश मंत्रालय (MEA)
पद का नाम— हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक)
पदों की संख्या— हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर कुल 1072 वैकेंसी
पदों का विवरण— हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) के लिए 300 पद
हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के लिए 772 पद
प्रमुख तिथियां— आवेदन प्रकिया 14 मई, 2019 से शुरू हे।
आवेदन की आखिरी तारीख— 12 जून, 2019। ध्यान दें, इच्छुक उम्मीदवार 12 जून, 2019 को रात 11:59 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं।
क्या है योग्यता?
आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं की परीक्षा पास होना अनिवार्य है। साथ ही संबंधित ट्रेड में दो साल का आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए।
वेतनमान— 25,500-81,000 रुपए प्रति माह
उम्र सीमा— आवेदक की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया— भर्ती के लिए चार चरण होंगे। पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी और आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार परीक्षा 28 जुलाई, 2019 (अस्थायी) को आयोजित की जाएगी।
लिखित परीक्षा के बाद, PST, PET और डॉक्यूमेंटेशन और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा जो लिखित परीक्षा में क्वॉलिफाई होते हैं। चयन प्रक्रिया के दूसरे चरण की संभावित तिथियां क्रमशः 9 अक्टूबर, 2019 और 24 नवंबर, 2019 हैं।
उम्मीदवारों के चयन में तीसरी प्रक्रिया एक फाइनल मेडिकल एग्जामिशनेशन होगी, जो 30 जनवरी,2020 को आयोजित की जाएगी। मेडिकल एग्जाम के बाद, फाइनल मेरिट सूची अलग से तैयार की जाएगी।