क्लर्क और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 3259 पदों पर निकली है बंपर वैकेंसी, 12वीं पास जल्द करें आवेदन
अगर आप सरकारी नौकरी के लिए वर्षों से तैयारी कर रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। बता दें कि एसएससी ने कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2019 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी है। एसएससी ने करीब 3259 पदों पर भर्ती निकाली है। विस्तृत जानकारी के लिए यह खबर जरूर पढ़ें।
विभाग का नाम- स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (एसएससी)
परीक्षा का नाम- कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2019
रिक्त पदों की संख्या- स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ने करीब 3259 पदों पर भर्तियां निकाली है।
आधिकारिक वेबसाइट- कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2019 में शामिल होने के लिए वेबसाइट ssc.nic.in पर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी की जा चुकी है।
आवेदन की अंतिम तारीख- इच्छुक उम्मीदवार 5 अप्रैल, 2019 को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण- लोअर डिवीजन क्लर्क, पोस्ट असिस्टेंट, जूनियर सेक्रेट्रीयेट असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए और सोर्टिंग असिस्टेंट के पद रिक्त हैं।
परीक्षा प्रक्रिया- एसएससी एग्जाम दो चरणों में होगा। पहला एग्जाम कम्प्यूटर बेस्ड होगा, जो 1 जून से 26 जून तक आयोजित किया जाएगा। दूसरा एग्जाम व्याख्यात्मक होगा, जो कि 29 सिंतबर 2019 को आयोजित होगा।
क्या है योग्यता?
आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है। जबकि डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए विज्ञान वर्ग में 12वीं पास होना अनिवार्य है।
उम्र सीमा- एसएससी एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए।
वेतनमान- 5200 से 20200 रुपए प्रतिमाह और 2400 ग्रेड पे
आवेदन प्रक्रिया- सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर क्लिक करें। इसके बाद होम पेज पर ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर रजिस्टर करें। मैन टैब में Apply पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। इसके बाद CHSL पर क्लिक करें और फिर Apply पर क्लिक करें। नए पेज पर मांगी गई सभी जानकारियां भरे और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। अंत में आनलाइन पेमेंट करें। पेज कन्फर्म होने के बाद भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें।