UPSC IES और ISS का फाइनल रिजल्ट जारी, टॉप 10 में शामिल है 6 लड़कियां, देखें टॉपर्स लिस्ट
PC:tv9hindi
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) और भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (आईईएस) के लिए अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर देख सकते हैं। नतीजों के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी घोषित कर दी गई है. यूपीएससी आईएसएस में छह लड़कियों ने टॉप 10 में जगह बनाई है.
यूपीएससी आईएसएस और आईईएस सेवाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 अप्रैल, 2023 को शुरू हुई। इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 9 मई, 2023 तक का समय था। इन रिक्तियों के लिए लिखित परीक्षा परिणाम 24 अगस्त, 2023 को घोषित किए गए थे। अब, अंतिम परिणाम जारी किए गए हैं। उम्मीदवार अपना परिणाम जांचने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
यूपीएससी आईईएस आईएसएस परिणाम कैसे जांचें:
आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर लेटेस्ट अपडेट के लिए लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद UPSC Indian Economic Service IES and Indian Statistical Service ISS Examination 2023 Final Result के लिंक पर जाना होगा.
अगले पेज पर चेक रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा।
परिणाम देखने के लिए अपना नाम या रोल नंबर खोजें।
रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंटआउट अवश्य ले लें।
UPSC ISS Final Result 2023 Declared यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
UPSC ISS Final Result 2023 Declared यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
UPSC ISS 2023 टॉपर्स लिस्ट
रैंक 1 निखिल सिंह
रैंक 2 जान्हवी पटेल
रैंक 3 विजय लढ़ा
रैंक 4 अग्रिमा रस्तोगी
रैंक 5 प्रखर गुप्ता
रैंक 6 सृष्टि अग्रवाल
रैंक 7 शिवांशी शुक्ला
रैंक 8 प्रतीक नायक
रैंक 9 स्वाति गुप्ता
रैंक 10 रजनी प्रजापत
रैंक 11 रोहित कुमार सुधांशु
रैंक 12 सुमनप्रीत कौर
रैंक 13 नरावडे योगिता अंकुश
रैंक 14 हर्षित कुमार अलावात
रैंक 15 नयन दीप गुप्ता
रैंक 16 रवि शंकर मौर्य
रैंक 17 सौम्या मिश्रा
रैंक 18 शुभम केशरवानी
रैंक 19 सिमरन
रैंक 20 योगेश कुमार
Follow our Whatsapp Channel for latest News