हर साल देश में यूपीएससी परीक्षा आयोजित करवाई जाती है और इस परीक्षा के बाद प्रतिष्ठित पदों जैसे आईएएस, आईपीएस और आईएफएस जैसे पदों पर नियुक्ति मिलती है। इस परीक्षा में सफल होना इतना आसान नहीं होता और कैंडिडेट्स को इनके लिए कड़ी मेहनत भी करनी होती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जो बेहद कारगर है और इन्हे अपना कर आप पहली ही बारी में यूपीएससी परीक्षा को पास कर सकते हैं।

आज हम आपको बताते हैं कि सिविल सेवा की परीक्षा के लिए आप किन टिप्स को अपना सकते हैं।

सिलेबस को अच्छी तरह से समझ लें
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने से पहले जरूरी है कि आप सिलेबस को अच्छी तरह से समझ लें। यह भी ध्यान रखना जरुरी है कि इस साल सिलेबस में कुछ नया तो नहीं जुड़ा है। इन सब बातों का ध्यान रखने के बाद ही तैयारी शुरू करें।

न्यूजपेपर पढ़ने को अपनी आदत बना लें

यूपीएससी परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए न्यूजपेपर पढ़ना कितना फायदेमंद हो सकता है इस बात का अंदाजा आपको उस दिन होगा जिस दिन आप पेपर देंगे। करंट अफेयर्स से अपडेट रहना बेहद जरूरी है इसलिए न्यूजपेपर जरूर पढ़ें।

NCERT की किताबों पर दें ध्यान

UPSC की परीक्षा के दौरान एनसीईआरटी की किताबों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है क्योकिं परीक्षा में इन किताबों से काफी सारे सवाल पूछे जाते हैं। खासकर आपको साइंस की किताब पर सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनने में समझदारी दिखाएं

UPSC परीक्षा के लिए ऑप्शनल सब्जेक्ट का चुनाव करते समय आपको सावधान रहना चाहिए। इसमें आप अच्छा स्कोर कर सकते हैं इसलिए उसी सब्जेक्ट को चुनें जिसमे आप अच्छे हैं।

नामी लेखकों की किताबों को खरीदें
सिलेबस के अलावा भी आपको अन्य विषयों के बारे में जानकारी होना जरूरी है। आप इतिहास और राजनीति के ऊपर लिखी किताबों को पढ़ने में फॉक्स करें इस से आपको फायदा मिलेगा।

अपने आंसर लिखने की स्किल को ध्यान में रखें
आप सवालों के जवाब देने के लिए किस तरह का तरीका आजमाते हैं ये काफी मायने रखता है। मुख्य परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए, आपको बहुत से सवालों के जवाब का अभ्यास करने की आवश्यकता है।

करंट अफेयर्स से अपडेट रहें
यूपीएससी परीक्षा को क्रैक करने के लिए आपको करंट अफेयर्स से अपडेट रहना बेहद जरूरी है।

यूपीएससी के ट्रैंड को ध्यान में रखें
सारे रूझानों से अवेयर रहें। इसके लिए, आपको पिछले 3-4 साल के पेपर को ध्यान में रखने की आवश्यकता है। इस से आपको यह बात समझने में मदद मिलेगी कि परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं।

निबंध लेखन पर ध्यान दें
आप तैयारी के समय साप्ताहिक आधार पर एक निबंध लिखने की आदत को विकसित करें। आपको अलग अलग विषयों पर निबंध लिखने की आदत डालनी चाहिए। इस से फायदा मिलेगा।

रोज का एक स्टडी प्लान बनाकर रखें
आपको तैयारी के दौरान एक पैटर्न के अनुसार तैयारी करते हुए रोज का एक स्टडी प्लान बनाकर तैयारी करें।

Related News