सवाल : ऐसी कौन सी चीज़ है जो तुम्हारी है लेकिन, उसे दूसरे इस्तेमाल करते है ?
जवाब : नाम
सवाल : वकील काला रंग का कोट क्यों पहनते हैं?
जबाव: काला रंग दृष्टिहीनता का प्रतीक होता है और दृष्टिहीन लोग किसी के प्रति पक्षपात नहीं करते हैं, इसलिए वकील के कोट का रंग काला होता है.
सवाल : कौन-से देश में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है?
जवाब- नार्वे. (इसलिए नॉर्वे को इंट्री ऑफ मिडनाइट सन कहा जाता है.
सवाल : कौन-सा जीव है जो नर से मादा बन सकता है?
जवाब- ऑक्टोपस.
सवाल : राजनीतिक दलों का पंजीकरण किसके द्वारा होता है ?
जवाब: निर्वाचन आयोग द्वारा.
सवाल : शरीर के किस अंग में आयोडीन संचित रहता है?
जवाब: थायरॅायड ग्रंथि
सवाल : रेल पटरियों के किनारे लगे W/L (Whistle Board) बोर्ड का क्या मतलब है?
उत्तर- W/L (Whistle Board) का मतलब हार्न बजाने से है. जहां पर इस प्रकार के बोर्ड लगे होते हैं वहां पर हार्न बजाना होता है।

Related News