1.सवाल : भारत में कुल रेल मार्ग की लंबाई कितनी है ?
जवाब : 63974 किलोमीटर

2.सवाल : किसी न्यायाधीश को एक न्यायालय से दूसरे न्यायालय में भेजने का अधिकार किसको है?
जवाब : राष्ट्रपति को

3.सवाल : भारत का कौन सा राज्य चाय उत्पादन के लिए जाना जाता है?
जवाब : असम

4.सवाल : फांसी पर लटकाने के बाद जल्लाद मुजरिम के कान में क्या बोलता है ?
जवाब : जल्लाद मुजरिम के कान में बोलता है कि जो इस दुनिया में आया है उसे दुनिया छोड़कर जाना ही होगा। यहीं दुनिया का कठोर सत्य है और इसको कोई चाल नहीं सकता है।

5.सवाल : कोपली किस की सहायक नदी है ?
जवाब : ब्रह्मपुत्र की

Related News