होटल मैनेजमेंट दुनिया के सबसे बड़े रोजगारों में से एक है। इस कोर्स को करने के बाद आपको कई अलग अलग पदों जैसे मैनेजर और कार्यकारी आदि के रूप में नौकरी पा सकते हैं। इसमें आपको अच्छी खासी सैलरी मिल सकती है। यह एक व्यवसायिक काम है। इसके अंतर्गत कई सारे वर्किंग टास्कस जैसे डेस्क, रसोई, सर्विस, कैटरिंग, बार और हॉस्पिटेलिटी आदि आते हैं। इसके लिए आपको पहले 3 वर्ष का कोर्स करना होता है और किसी होटल या अन्य जगह ट्रेनिंग लेने के बाद स्टूडेंट्स को होटल उद्योगों, क्रूजर शिप आदि के लिए नियुक्त किया जाता है।

होटल मैनेजमेंट में उपलबध कोर्स

  • बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन होटल मैनेजमेंट
  • बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट (BHM)
  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन होटल मैनेजमेंट
  • बीए (होन्स) इन होटल मैनेजमेंट
  • बीबीए इन होटल मैनेजमेंट
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन होटल मैनेजमेंट
  • एमबीए इन होटल मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
  • सर्टिफिकेट कोर्सेज इन होटल एंड कैटरिंग मैनेजमेंट
  • क्राफ्ट्समैनशिप कोर्सेज

होटल मैनेजमेंट कार्यक्रमों की समयअवधि

इस कोर्स के लिए अलग अलग कॉलेज अलग अलग टाइम ड्यूरेशन का कोर्स ऑफर करते हैं। अगर छात्र बैचलर्स डिग्री में प्रवेश लेना चाहता है तो कोर्स की अवधि तीन से चार वर्ष की होगी। मास्टर डिग्री 18 से 24 महीने की ही होती है। जबकि सेटिफिकेशन और डिप्लोमा कोर्स के लिए टाइम ड्यूरेशन 6 से 18 महीने का होता है।

एलिजिब्लिटी

डिप्लोमा कोर्स दसवीं के बाद:

कैंडिडेट के पास दसवीं में कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए।

बैचलर डिग्री

केंडिडेट के पास बारहवीं में कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए।

मास्टर डिग्री

केंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर की डिग्री होनी चाहिए।

सर्टिफिकेट कोर्स

अगर कोई कैंडिडेट में होटल मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट लेना चाहता है तो उसे मिनियम क्वालिफाइड क्राइटेरिया पूरा करना होगा।

प्रसिद्ध होटल मैनेजमेंट के एंट्रेंस एक्जाम्स

राजकीय, राष्ट्रीय और विश्वविद्यालयों के स्तर की।

Related News