सवाल- कौन सा पक्षी अपने बच्चों को दूध पिलाता है ?
जवाब- चमगादड़|
सवाल- किस देश के डाक टिकट पर उस देश का नाम नहीं लिखा होता है ?
जवाब- ग्रेट ब्रिटेन के डाक टिकट पर|
सवाल- विश्व में सोने का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा देश है ?
जवाब- दक्षिण अमेरिका
सवाल- वो कौन सी चीज है, जो है आपकी पर उसका इस्तेमाल हमेशा दूसरे करते हैं ?
जवाब- आपका नाम
सवाल- कौन सी चीज गर्म करने से जम जाती है ?
जवाब-अंडा
सवाल- जाकिर हुसैन का सम्बन्ध है ।
जवाब- तबला से
सवाल- आजाद हिन्द फ़ौज की स्थापना कहाँ हुई थी ?
जवाब- सिंगापुर

Related News