जॉब डेस्क: अगर आप नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए सुनेहरा मौका आ गया है जी हां भारतीय विदेश व्यापार संस्थान दिल्ली द्वारा व्यवस्थापिकीय समन्वयक के रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य एंव युवा उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए है जिसमें पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 13 मई तक आवेदन कर सकते है जी हां ये इसकी अंतिम तिथि है जिसके लिए आप जल्द से जल्द आवेदन करें इस नौकरी से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हम आपकों नीचे बता रहे है जैसे-
आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी जानकारी आप यहां देखे.


पद का नाम-व्यवस्थापिकीय समन्वयक
कुल पद-01
अन्तिम तिथि . 13 मई 2019
स्थान . दिल्ली
यह होनी चािहए उम्मीदवारों की आयु सीमा-उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा विभाग के अनुसार 50 वर्ष ही मान्य होगी एंव विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में विभाग के नियमानुसार छूट दी जायेगी
यह होनी चहिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता-उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बंधित विषय में एलएलबी या लॉ पास कर ली हो एवं अनुभव हो.
वेतन- विभाग के अनुसार 40,000 से 50,000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा


इस तरह होगा चयन-चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार के आधार पर होगी.
इस तरह आप कर सकते है आवेदन-योग्य एंव इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा अपनी शिक्षा एंव योग्यता सम्बंधी जानकारी, जन्म की तारीख, अपनी प्रतिशतता एंव अन्य जानकारी मूल दस्तावेजों में देखकर सही भरें उम्मीदवारो से आवेदन करते समय गलतियॉ न करने का अनुरोध है

Related News