इंटरनेट डेस्क: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपकों जनरल नॉलेज का ज्ञान होना बेहद जरूरी है जी हां आज के सयम में वैसे भी कॉम्पीटिशन बेहद हार्ड हो गया है ऐसे में तैयारी भी उसी के हिसाब से करना बेहद जरूरी है इसलिए आज हम आपकों कुछ ऐसे नॉलेज के सावल बताने वाले है जो Current Affairs for Banking, IBPS, RRB, RBI, SSC, CLAT, CLAT, State PSC Exams, Current Affairs for UPSC/IAS Preparation, General Studies for all competitive examinations and for general readers जो इन तरह की कई परीक्षाओं में आते है आइए जानते है


प्रश्न- भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार का नाम क्या है?

उत्तर- भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परम वीर चक्र है…

प्रश्न- सर्वप्रथम एशियन खेलों का आयोजन कहा किया गया था?

उत्तर- नई दिल्ली में …

प्रश्न-विश्व में सबसे ज्यादा पशु कहा पायें जाते हैं?

उत्तर- भारत में

प्रश्न- भारत के आलावा कहा तमिल बहुयात में बोली जाती है ?

उत्तर- सिंगापूर में..

प्रश्न- संसार का सबसे पुराना राजतन्त्र किस देश का है?

उत्तर- जापान का.

प्रश्न- ऐसा कौन सा तत्व है जो पानी के साथ आग पकड़ लेता है?

उत्तर- सोडियम.

प्रश्न-2018 का भारत का सबसे अमीर राज्य कौन सा है?

उत्तर- महाराष्ट्र , पहले स्थान पर महाराष्ट्र और दुसरे स्थान पर तमिलनाडु हे…

प्रश्न- भारत का सबसे लम्बा बाँध कौन सा है ?

उत्तर- हीराकुण्ड बाँध

प्रश्न- माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?

उत्तर- बछेन्द्री पाल , बचेंद्री पाल 1984 में एवरेस्ट तक पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला थीं।

प्रश्न- नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ?

उत्तर- रवीन्द्र नाथ टैगोर

Related News