Woodstock School: यह है भारत का सबसे महंगा School, सालाना फीस है लाखों रुपए
कैरियर डेस्क। दोस्तों लगभग सभी माता-पिता यही चाहते हैं कि उनके बच्चे पढ़ लिख कर अच्छी नौकरी और समाज में अच्छा रूतवा बनाए, इसी कोशिश में वह अपने बच्चों को अच्छे से अच्छे स्कूल में दाखिला खिलाते हैं। दोस्तों आमतौर पर भारत में स्कूल की सालाना फीस 30000 से 1 लाख रुपए है। दोस्तों भारत में कई स्कूल ऐसे भी हैं जिनकी फीस लाखों रुपए में है। दोस्तों आज हम आपको भारत के सबसे महंगे स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी फीस लाखों रुपए है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि वुडस्टॉक स्कूल को भारत का सबसे महंगा स्कूल माना जाता है, जो मसूरी में है। हम आपको बता दें कि यह है एक बोर्डिंग स्कूल है। दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि वुडस्टॉक स्कूल में 12वीं कक्षा की फ़ीस करीब 15 लाख 90 हजार रूपए सालाना है।