इंडियन एयर फोर्स में पायलट बनने के लिए ये बातें ध्यान रखना है जरूरी, जानिए सैलरी
एयर फोर्स में नौकरी करने का सपना हर साल कई युवा देखते हैं लेकिन हम सभी जानते हैं कि यह इतना आसान नहीं है। यदि सच में कोई इंडियन एयर फोर्स ज्वाइन करने का सपना देखे तो यह नामुकिन भी नहीं है। इसी तरह एयर फोर्स में पायलट बनने का सपना भी युवा देखते हैं। यदि आप में दृढ़ शक्ति और समर्पण है तो आप अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं। लेकिन पायलट बनने के लिए आपको एक कठिन प्रोसेस से गुजरना होगा। उसके बाद ही आप पायलट बन सकते हैं। एयर फोर्स में आपको बोइंग प्लेन से लेकर फाइटर प्लेन आदि कई विमान उड़ाने होंगे।
अगर आप भी पायलट बनने की इच्छा रखते हैं तो हम आपको अपने इस आर्टिकल में उसी की जानकारी देने जा रहे हैं। इस पद के लिए सबसे पहले आपको (एनडीए) नेशनल डिफेंस अकेडमी, (सीडीएसइ) कम्बाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम, एनसीसी ट्रेनिंग, शार्ट कमीशन एंट्री जैसे कोर्स को क्लियर करना होगा।
कोर्स करने के बाद आप एंट्री एयर फोर्स में फ्लाइंड ऑफिसर के पद तक आसानी से जा सकते हैं। लेकिन यदि आप कक्षा 12 के बाद एनडीए करते हैं तो भी आप एयर फोर्स में भर्ती हो सकते हैं।
एनडीए परीक्षा यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) द्वारा साल में 2 बार आयोजित करवाई जाती है। इसके बाद यदि आप इस परीक्षा को क्लियर कर लेते हैं तो आपको 3 महीने की ट्रेनिंग पर भेजा जाता है। ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद आप बतौर पायलट या ऑफिसर के रूप में काम कर सकते हैं।
कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (सीडीएसई) के जरिये भी एयर फोर्स में एंट्री की जा सकती हैं। इसके अलावा आप नेशनल कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी) से भी एयर फोर्स ज्वाइन कर सकते हैं। एयर फोर्स में काम करने वालों की सैलरी, सैलरी बैंड पर निर्भर करती है और एक्सपीरियंस के साथ सैलरी बढ़ती जाती है। शुरुआत में सैलरी करीब 15600 से 39100 रूपये के बीच होती हैं। सैलरी के अतिरिक्त ग्रेड पे के तौर पर 5400 हर महीने अलग से दिए जाते हैं।