ये स्कूल हैं पढ़ाई के मामले में अव्वल, भारत के महंगे स्कूलों को देते हैं टक्कर
ज्यादातर पेरेंट्स इस समय अपने बच्चों के एडमिशन को लेकर भागदौड़ में लगे हुए हैं। ये वही समय है जब सभी स्कूलों में एडमिशन ओपन रहते हैं। लेकिन फीस, पढ़ाई और अन्य बातों का ध्यान रखते हुए एक बेस्ट स्कूल की तलाश करना पेरेंट्स के लिए सबसे कठिन काम होता है। ज्यादातर पेरेट्स अपने लिए वैल्यू फॉर मनी वाले स्कूल की तलाश में रहते हैं। जहाँ पर फीस भी वाजिब हो और बच्चों की पढ़ाई के हिसाब से सही हो।
देश में दून स्कूल, बिशप कॉनन, सिंधिया जैसे कई नामी स्कूल देश के महंगे स्कूलों की गिनती में शामिल है। यहाँ पर 1 साल की फीस 5 से 10 लाख के बीच लगती है और इन्हे भारत के टॉप स्कूलों में गिना जाता है। यहाँ से कई नामी हस्तियां जैसे बॉलीवुड के सितारों से लेकर राजनीति से जुड़े बड़े दिग्गज पढ़ चुके हैं। ये स्कूल अपनी एजुकेशन, बेहतरीन सिस्टम व एक्स्ट्रा कैरिकुलम के साथ साथ अपनी खूबसूरती और बिल्डिंग के लिए भी फेमस हैं। लेकिन हर कोई माता पिता अपने बच्चों को इन स्कूलों में नहीं पढ़ा सकते हैं।
इसलिए आज हम आपको ऐसे स्कूलों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इन स्कूलों जितने महंगे नहीं हैं और पढ़ाई के मामले में भी कम नहीं है। इन स्कूलों में पेरेंट्स अपने बच्चों का एडमिशन करवा सकते हैं। आइये जानते हैं इन स्कूलों के बारे में।
अल्फा स्कूल, चेन्नई
चेन्नई के अल्फा स्कूल को स्टूडेंट पर ध्यान देने, इनोवेटिव टीचिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्पोर्ट्स एजुकेशन, हेल्थ और साफ-सफाई, वैल्यू फॉर मनी, अकाडमिक रेप्युटेशन और को-करिकुलर एजुकेशन के लिए बेस्ट माना जाता है। यह अन्य स्कूलों की तुलना में कम बेहद कम महंगा है।
एडमिशन फीस – 25,000 रुपए
सालाना फीस – 60,000 रुपए
कैंब्रिज स्कूल, मुंबई
मुंबई के कांदिविली ईस्ट के कैंब्रिज स्कूल को भी वैल्यू फॉर मनी कहा जा सकता है। ये स्टूडेंट्स के लिए एकदम सही है और फीस भी कम है। यहाँ की पढ़ाई भी बेहद शानदार है।
स्कूल फीस – 21,000 रुपए (क्वार्टरली)
सालाना फीस – 24,000 रुपए
सनबीम स्कूल, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
वाराणसी के सनबीम स्कूल को भी अच्छे स्कूलों में से एक माना जाता है। यहाँ पढ़ कर बच्चों का भविष्य सुनहरा बनता है। यहाँ की इनोवेटिव टीचिंग की लोग सराहना करते हैं।
सालाना फीस – 17,500 से 22,500 रुपए
स्कूल फीस – 8,690 रुपए (क्वार्टरली)
ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल, नारायणा, दिल्ली
दिल्ली के ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल को भी बेस्ट स्कूल्स की श्रेणी में रखा जाता है। यह स्कूल बच्चों के भविष्य को सुनहरे पंख देने का काम करता है।
सालाना फीस – 24,000रुपए
स्कूल फीस – 9,600 रुपए (क्वार्टरली)
हिंदू सीनियर सेकंडरी स्कूल, चेन्नई
चेन्नई के हिंदू सीनियर सेकंडरी स्कूल भी इस श्रेणी में आता है।
सालाना फीस – 26,000रुपए
स्कूल फीस – 10,00 रुपए (क्वार्टरली)