World's smallest plant: दुनिया का सबसे छोटा पौधा कौन सा होता है, जानें
केरियर डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में पेड़ों की अलग-अलग प्रजातियां मौजूद है। दोस्तों पेड़ों की कई प्रजाति ऐसी भी है जो अनोखी ओर विशेष वजह के लिए चर्चित है, जिसके कारण उन्हें पूरी दुनिया में खास माना जाता है। दोस्तों आज हम आपको दुनिया के सबसे छोटे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दे के कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी यह सवाल पूछा जा चुका है कि दुनिया का सबसे छोटा पौधा कौन सा होता है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि watermeal को दुनिया का सबसे छोटा पौधा माना जाता है, जो देखने में एक गेहूं के दाने से भी छोटा होता है।