इन 7 आसान तरीकों से अंग्रेजी लिखने की स्किल्स को बनाएं मजबूत!
किसी भी भाषा को बोल पाने अथवा पढ़ने की क्षमता मात्र ही काफी नहीं है। जरूरत है, उस भाषा को अच्छी तरह से लिख पाने की, जिससे आप अपनी बात सभ्य तरीके से दूसरों तक पहुंचा सकें। जहां अंग्रेजी भाषा की बात है, यह आज की जरूरत बन चुकी है। ऑफिस काम की ईमेल हो या फिर कॉलेज का कोई पेपर, इन सभी चीजों में आप ऐसी अंग्रेजी लिखें। जिससे पढ़ने वाले के ऊपर आपकी बेहतरीन छाप छूट जाए।
इस स्टोरी में हम आपको ऐसे 7 आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आप अंग्रेजी लिखने की स्किल्स को शानदार बना सकते हैं।
1- प्लानिंग
आपको क्या लिखना है, कैसे लिखना है? ये सब बातें दिमाग में स्पष्ट करने बाद ही अंग्रेजी लिखें। ऐसा करने के बाद आपको लिखते वक्त ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा और आपकी कलम अपने आप लिखती चली जाएगी।
2-रिसर्च
कुछ भी लिखने से पहले उसके बारे में पहले से जानकारी एकत्र करें। किसी भी आइडिया को सुंदर ढंग से प्रस्तुत करने पर लेखनी में चार चाँद लग जाते हैं। बिना किसी रिसर्च अथवा सबूत के अंग्रेजी लिखना केवल हवा में तीर छोड़ने जैसा होगा।
3- कुछ भी छूटे नहीं
अगर आपने लिखने की तैयारी पूरी कर ली है, तो पहले क्या लिखना है। क्या बीच में लिखना है और कैसे अंत होगा। इन सब बातों का ख्याल रखते हुए कागज पर अपनी बात लिखें। किसी को ईमेल करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपको जो भी जानकारी देनी है, वह सभी बातें लिखी जा चुकी हैं और कुछ भी बाकी नहीं है।
4- दूसरा ड्राफ़्ट
अंग्रेजी भाषा की गलतियां सुधारने के लिए आपने जो भी लिखा है, उसे एक बार बेहतर ढंग पढ़ें। पढ़ते समय यह देखें कि क्या इस बात को और बेहतर ढंग पेश किया जा सकता है। ऐसे में दूसरा ड्राफ़्ट तैयार कर सकते हैं।
5- एडिट करो
स्पेलिंग ग़लत हैं, तो उन्हें ठीक करें। बार-बार अपनी लेखनी को पढ़ें तथा यह देखें कि आप जो लिखना चाहते हैं, उसे सलीके से लिख चुके हैं। अपनी लेखनी को तब तक लिखो, काटो-छांटो जब तक मन संतुष्ट नहीं हो जाए।
6- कन्क्लूज़न
जब अपनी लेखनी पूरी कर लें, तब उसका निष्कर्ष सलीके से लिखें। ईमेल अथवा कागज पर लिखी गई जरूरी बातों का निचोड़ प्रस्तुत करने की कोशिश करें। बतौर सारांश और आसान शब्दों में।
7- एक बार फिर से एडिटिंग
अपनी लेखनी को एक बार फिर से एडिट कीजिए। लिखने का तरीका सही है अथवा नहीं। यह सब देखने के बाद ईमेल या पेपर को ख़त्म करो। शुरू में इन बातों का अनुसरण करने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन बाद में इसकी आदत हो जाएगी।