अमृता से तलाक के बाद ऐसी हो गई थी सैफ की हालत, तरस गए थे इस चीज के लिए
बॉलीवुड की नई-नवेली एक्ट्रेस सारा अली खान की माँ अमृता सिंह का आज जन्मदिन है और वे 61 साल की हो चुकी हैं। अमृता ने बॉलीवुड के जरिए काफी नाम कमाया है और इतना ही नहीं वे अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी काफी चर्चा में रही हैं। अमृता ने साल 1991 में अपने से 12 साल छोटे सैफ अली खान से शादी की थी और इस शादी ने सभी को हिला कर रख दिया था। क्योकिं उम्र में एक बड़ा अंतर होने पर आज भी शादियों को समाज स्वीकार नहीं कर पाता है। इन दोनों की शादी ज्यादा समय तक ना चल पाई और फिर साल 2004 में सैफ और अमृता का तलाक हो गया था।
तलाक होने के बाद एक इंटरव्यू ने सैफ ने अमृता सिंह पर कई सारे आरोप लगाए थे। सैफ ने बताया कि, 'वह उन्हें अपने बेटे इब्राहिम और बेटी सारा अली खान से मिलने तक की परमिशन नहीं देती थी। उस माय उनके पास इब्राहिम और सारा की फोटो थी जिसे सैफ रोजाना देखा करते थे और अपने बच्चों को याद कर के रोया करते थे।
सैफ ने बताया कि अपने बच्चों से मिलने की चाहत में मैं अमृता से मिन्नत किया करता था। अमृता के घर वाले भी इसके खिलाफ थे और वे भी नहीं चाहते थे कि सैफ उनसे मिले। सैफ से तलाक लेने के बाद अलिमोनी के तौर पर 5 करोड़ की मांग की थी जिसे सैफ ने एक बार में नहीं बल्कि अलग अलग किश्तों में दिया था।
सैफ ने ये भी बताया था कि, 'अमृता उनकी मां शर्मिला टैगोर और बहन सोहा-सबा के साथ गाली गलौच करती थीं।' इसलिए उनके बीच अनबन होने से उनका तलाक ले लिया था।