भारतीय सेना( Indian Army) छतरपुर, सागर, दतिया,दमोह, अशोकनगर, टीकमगढ़, श्योपुर, शिवपुरी, पन्ना, गुना, भिंड, मुरैना एवं ग्वालियर जिलों में सेना की भर्ती रैली की जायेगी। इसके अलावा भर्ती के लिए भारतीय सेना ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है। नौकरी से जुड़ी पूरी जानकारी हमारी इस खबर में दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार जानकारी प्राप्त कर के आवेदन कर सकते हैं।

विभाग का नाम- भारतीय सेना

पदों की संख्या - विभिन्न पद

अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट - 19-01-2019

प्रवेश पत्र जारी होने की डेट - 20-01-2019 से 03-02-2019 तक

रैली की डेट - 04-02-2019 से 18-02-2019 तक

रैली लोकेशन - टोगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश)

एलिजिब्लिटी या योग्यता - कैंडिडेट्स के पास दसवीं/बारहवीं/स्नातक/डिप्लोमा/आईटीआई की योग्यता होना जरूरी है।

एज - पोस्ट्स के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र साढ़े 17 वर्ष से 23वर्ष की होनी चाहिए।

आवेदन फीस- नोटिफिकेशन देखे।

सेलेक्शन प्रोसेस- कैंडिडेट्स का सेलेक्शन रिटर्न टेस्ट, मेडिकल टेस्ट एवं फिजिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर होगा।

आवेदन कैसे करें - आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और सारी जानकारी भर कर आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन करें।

Related News