इन जीनियस स्टूडेंट्स की किताबें देखकर टीचर्स को भी आ जाएंगे चक्कर
स्टूडेंट्स की कल्पनाएं कहाँ से कहाँ पहुंच सकती है इस बात का अंदाजा आप लगा सकते हैं। जब स्टूडेंट्स क्लास में बोर होते हैं तो अपनी कल्पनाओं के पर लगा कर किस चीज को क्या बना सकते हैं ये आप नहीं जानते होंगे। आज हम आपको ऐसे फोटोज दिखाने जा रहे हैं जिन्हे देख कर आप खुद को हंसे बिना नहीं रोक पाएंगे। आइये देखते हैं।
लगता है कि यह बच्चा मर्लिन मुनरो का बहुत बड़ा फैन होगा। आप बच्चे के दिमाग को देख सकते हैं। एक सिंपल से फोटो को बच्चे ने क्या बना दिया है।
क्लास में बोर हो रहे थे तो सोचा इस तस्वीर को ही क्यों ना पूरा कर लिया। अब आप देख सकते हैं कि कंप्यूटर किस समय से दुनिया में मौजूद है।
मैथ की किताब जब भी आंखों के सामने आती है बच्चों के अंदर का कलाकार कुछ इसी तरह जाग जाता है।
केमिस्ट्री को पढ़ना हर किसी के बस की बात नहीं है और यह एक ऐसा सब्जेक्ट है जो अधिक इंट्रस्टिंग भी नहीं है। इस सब्जेक्ट को देख कर बच्चे का यह हाल हो जाता है।
स्विमिंग सीखते सीखते किसी को डुबाना एक अच्छा तरीका है।
यह बच्चा तो अपने ही ख्यालों में खोया हुआ लगता है। इसलिए तो क्लास के बोरिंग लेक्चर के बीच इसने ऐसा कुछ करने की सोची।
ऐसा लगता है मानों लेक्चर के बीच बच्चे को बड़ी तेज वाली भूख लग रही है। तभी तो उसके दिमाग ने कुछ ऐसा करने का सोचा।
इन बच्चों की रचनात्मकता तो देखिए। भाई अब कुछ भी कहिए, इनकी ड्रॉइंग भी बेहद शानदार है।
पढ़ाई के बीच बच्चों का दिमाग कहाँ जा सकता है, यह चित्र सब कुछ बयां करता है।