सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो आने वाली परीक्षा में हो सकते है महत्वपूर्ण
1. गर्म करने पर कौन सा विटामिन नष्ट हो जाता है ?
जवाब - B1
2. पहला 20 - 20 क्रिकेट विश्व कप किसने जीता था ?
जवाब - भारत
3 सवाल- भारत में मुगल सम्राट का नींव किसने रखा था ?
जवाब- बाबर
4 सवाल- मानव शरीर में सबसे बड़ी कोशिका कौन सी है ?
जवाब- तंत्रिका कोशिकाएं
5- इंटरनेट का मालिक कौन हैं ?
जवाब - इंटरनेट पर किसी एक व्यक्ति या देश का अधिकार नहीं हैं | इंटरनेट विभिन्न देशों के सहयोग से चलता हैं | सच यह हैं कि इंटरनेट का कोई एक मालिक नहीं हैं |
6 - कौन सा पत्थर पानी में भी नहीं डूबता है ?
जवाब - नमक का पत्थर पानी में भी नहीं डूबता।