साइंस स्ट्रीम के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स यही सोचते हैं कि वे डॉक्टर या इंजीनियर के रूप में अपना करियर बना सकते हैं। लेकिन जो स्टूडेंट्स इन दोनों ऑप्शंस को नहीं चुनना चाहते हैं उन्हें कोई रास्ता समझ नहीं आता है। लेकिन स्टूडेंट्स को यह पता नहीं है कि साइंस एक बहुत बड़ा फील्ड है जिसमे एक या दो नहीं बल्कि कई करियर ऑप्शन हैं।

नैनो-टेक्नोलॉजी: इस फील्ड को चुन कर आप साइंस में करियर बना सकते हैं। आने वाले समय में इसकी जॉब्स और भी अधिक उपलब्ध होगी। इस करियर में आप ढेर सारा पैसा भी कमा सकते हैं।

स्पेस साइंस: यह फील्ड भी बहुत बड़ा है। इसमें स्टेलर साइंस, प्लैनेटरी साइंस, कॉस्मोलॉजी, एस्ट्रोनॉमी जैसे कई फील्ड्स आते हैं। इस कोर्स को आप 12वीं साइंस के बाद चुन सकते हैं।

एस्ट्रो-फिजिक्स: सितारों और गैलेक्‍सी में दिलचस्पी रखने वाले कैंडिडेट्स 12वीं के बाद एस्ट्रो-फिजिक्स को करियर के रूप में चुन सकते हैं। इसे चुन कर आप पांच साल के रिसर्च ओरिएंटेड प्रोग्राम (एमएस इन फिजिकल साइंस) और चार या तीन साल के बैचलर्स प्रोग्राम (बीएससी इन फिजिक्स) में एडमिशन ले सकते हैं। ये ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद आप स्पेस में भी साइंटिस्ट के रूप में नौकरी कर सकते हैं और ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।

वॉटर साइंस: जल की सतह से जुड़ा विज्ञान इसके अंतर्गत आता है। इसमें हाइड्रोजियोलॉजी, हाइड्रोमिटियोरोलॉजी, हाइड्रोइंफॉर्मेटिक्स, वॉटर क्वॉलिटी मैनेजमेंट, ड्रेनेज बेसिन मैनेजमेंट जैसे विषयों की पढ़ाई करनी होती है। इस कोर्स में प्रोफेशनल कैंडिडेट्स की मांग काफी बढ़ गई है क्योकिं कई प्राकृतिक आपदाएं वाटर लेवल पर ही डिपेंड करती है।

माइक्रो-बायोलॉजी: इसके लिए आप बीएससी इन लाइफ साइंस या बीएससी इन माइक्रो-बायोलॉजी कोर्स कर सकते हैं। अच्छे करियर के लिए यह कोर्स एकदम सही है। इसमें आपको मोटी कमाई भी मिलेगी। इसके अलावा मरीन बायोलॉजी, पैरामेडिकल, फिशरीज साइंस, बिहेवियरल साइंस जैसे कई फील्ड्स हैं।

रोबोटिक साइंस: रोबोटिक साइंस काफी पॉपुलर है। इसके अंतर्गत कार असेम्बलिंग, लैंडमाइंस, हार्ट सर्जरी आदि आते हैं। इसके अलावा कई स्पेशलाइजेशन कोर्सेज भी हैं। इनमे ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एडवांस्‍ड रोबोटिक्स सिस्टम, रोबोटिक्स आदि शामिल है।

Related News