RRB Exam 2018: ग्रुप D परीक्षा में पूछे जाएंगे ये पांच सवाल, अभी पढ़े
दोस्तों इन दिनों रेलवे ग्रुप डी (RRB Group D) परीक्षा काफी सुर्खियों में है। रेलवे ग्रुप डी में अलग अलग पदों पर परीक्षा हो रही है। रेलवे 19 और 20 सितंबर की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) जारी कर चुका है। रेलवे की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध है और आप वहां से डाउनलोड सकते है। हर उम्मीदवार चाहता है कि उस रेलवे ग्रुप डी में सिलेक्शन हो जाये। इसके लिए उम्मीदवार कई महीनो से तैयारी जुटा हुआ है और अब परीक्षा का समय आ गया है। लेकिन आज हम आपको कुछ प्र्शन बताने जा रहे है जो रेलवे ग्रुप डी में आ सकते है-
1. सीरिया की राजधानी है-
a) डबरन
b) लेबनान
c) दामस्कम
d) बेरूत
उत्तर: c
2. प्रधानमंत्री-
a) सरकार का प्रधान है
b) लोकसभा का नेता है
c) अपनी इच्छा से मंत्रियों के पोर्टफोलियों को बदल सकता है
d) उपरोक्त सभी
उत्तर: d
3. भारत का मुख्य कानून अधिकारी कौन है?
a) सचिव, कानून विभाग
b) एटॉर्नी जनरल
c) एडवोकेट जनरल
d) सॉलिसिटर जनरल
उत्तर: b
4. एक वस्तु का क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य 20:21 के अनुपात में है, तो इस पर प्राप्त लाभ प्रतिशत ज्ञात करें?
a) 5 प्रतिशत
b) 6.25 प्रतिशत
c) 7.25 प्रतिशत
d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
उत्तर: A
5. किस खेल के साथ ग्रैंड स्लैम का संबंध है?
a) हॉकी
b) क्रिकेट
c) बॉस्केटबॉल
d) लॉन टेनिसॉ
उत्तर: D