RPF कांस्टेबल-एसआई भर्ती: जानिए कब होगी परीक्षा
रेलवे ने आरपीएफ यानी रेलवे स्पेशल फोर्स के लिए 9739 कांस्टेबल और एसआई पदों के लिए होने वाली परीक्षा के लिए एग्जाम डेट की घोषणा कर दी है। यह कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है। बता दें कि एग्जाम 19 दिसंबर से शुरू होंगे।
19 दिसंबर को होने वाले एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 9 दिसंबर को जारी हो जाएंगे जिन्हे ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा रोल नंबर भी अलॉट कर दिए गए हैं जो परीक्षा में भाग लेने वाले कैंडिडेट्स को मेल के माध्यम से प्राप्त होंगे।
इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जून में जारी किया गया था और लास्ट डेट जुलाई में थी। अब इसकी परीक्षा डेट के बारे में जानकारी दी गई है।
रिक्रूटमेंट बोर्ड उम्मीदवारों को मेल के जरिए सीबीटी एग्जाम डेट, टेस्ट सेंटर, टाइमिंग आदि की जानकारी भेज दी जाएगी। इन पोस्ट्स के लिए महिला और पुरुष दोनों ही अप्लाई कर सकते थे।