जॉब डेस्क: अगर आप नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए सुनेहरा मौका आ गया है जी हां इंस्टीट्यूट ऑफ रुरल मैनेजमेंट ने अनुबंध के आधार पर रिसर्च एसोसिएट के 2 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पात्र और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है जिसके लिए आप 21-05-2019 तक आवेदन कर सकते है आपकों बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथि है ऐसे में आप इस नौकरी के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें इस नौकरी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी हम आपकों नीचे बता रहे है जैसे- आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी जानकारी यहां देखें.


पोस्ट का नाम . रिसर्च एसोसिएट
कुद पद-2
स्थान . आनंद


यह होनी चाहिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता-इस पोस्ट के लिए आवेदन करना हो तो अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से M.Sc, M.E/M.Tech डिग्री प्राप्त होना ज़रूरी है.
यह होनी चाहिए उम्मीदवारों की आयु सीमा-इस पोस्ट के लिए आयु सीमा 32 वर्ष रखी गई हैं.
इस तरह होगा चयन-लिखित परिक्षा के बाद साक्षात्कार.
इस तरह आप कर सकते है आवेदन-इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी दस्तावेजो के साथ 21 मई 2019 से पहले https://www.irma.ac.in/ इस वेबसाइट व Institute of Rural Management Anand, Near NDDB, Agricultural University Road, Anand, Gujarat 388001 इस पते पर आवेदन कर सकते है.

Related News