भारतीय तटरक्षक बल में 12वीं पास के लिए निकली भर्ती, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन
इंडियन कोस्ट गार्ड में अनेक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस से जुड़ी पूरी जानकारी हमारी इस खबर में दी गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 22 वर्ष निर्धारित की गई है। बता दें कि आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख भी नजदीक है। अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट 31 जनवरी है। आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी।
शैक्षिक योग्यता-
कैंडिडेट्स के पास 10 + 2 की डिग्री 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है। केंद्र / राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गणित और भौतिकी में न्यूनतम 50% होना जरुरी है।
जॉब लोकेशन: अखिल भारतीय
आवेदन शुल्क: इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
आयु सीमा-
पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष होनी चाहिए।
इम्पोर्टेन्ट डेट्स-
ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म जमा करवाने की डेट शुरू: 21 जनवरी 2019
ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म जमा करवाने की लास्ट डेट: 31 जनवरी 2019
एग्जाम डेट: मार्च - अप्रैल 2019
सेलेक्शन प्रोसेस-
कैंडिडेट्स का सेलेक्शन रिटर्न एग्जाम और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा।
कैसे करें अप्लाई-
अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।